मद्रास उच्च न्यायालय ने प्रिकॉल (Pricol) की एक विलय योजना को मंजूरी दे दी है।
कंपनी को न्यायालय ने प्रिकॉल पुणे के साथ विलय योजना को हरी झंडी दिखायी है। इस सकारात्मक खबर के बावजूद आज प्रिकॉल के शेयर में कमजोरी आयी है।
बीएसई में प्रिकॉल का शेयर बुधवार के 126.50 रुपये के बंद स्तर मुकाबले आज हल्की मजबूती के 126.55 रुपये पर खुला है। मजबूत शुरुआत के बावजूद आज प्रिकॉल का शेयर लाल निशान पर ही कारोबार कर रहा है। करीब 11.55 बजे रेमंड के शेयर में 2.25 रुपये या 1.78% की गिरावट के साथ 124.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 अक्तूबर 2016)
Add comment