खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, कैर्न इंडिया, ओएनजीसी और टेक महिंद्रा शामिल हैं।
बजाज ऑटो : बजाज ऑटो आज तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी।
एडलैब्स इंटरप्राइजेज : कंपनी का तिमाही घाटा 35.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 44 करोड़ रुपये हो गया।
एनटीपीसी : एनटीपीसी आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय आंकड़े पेश करेगी।
टेक महिंद्रा : कंपनी के तिमाही लाभ में 17.55% की गिरावट आयी है।
ओएनजीसी : वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में ओएनजीसी को 4,975 करोड़ रुपये का लभ हुआ है।
आयशर मोटर्स : आयशर मोटर्स आज जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे पेश करेगी।
जेएसडब्ल्यू स्टील : कंपनी ने 10 रुपये प्रति वाले शेयरों के 1 रुपये प्रति वाले शेयरों में उप-विभाजन को मंजूरी दे दी है।
कैर्न इंडिया : खबरों के अनुसार कंपनी राजस्थान में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज : ग्रासिम इंडस्ट्रीज आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा करेगी।
टोरेंट पावर : कंपनी को 1,500 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी चाहिए। (शेयर मंथन, 28 अक्तूबर 2016)
Add comment