वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में करुर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) को 126.31 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में करुर वैश्य बैंक को 142.22 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस तरह बैंक के मुनाफे में 11.18% की गिरावट आयी है। हालांकि बैंक की तिमाही कुल आमदनी 1,570.27 करोड़ रुपये से 2.51% बढ़ कर 1,610.77 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में करुर वैश्य बैंक का शेयर गुरुवार के 475.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली कमजोरी के साथ 475.00 रुपये पर खुला है। बैंक के शेयर ने अभी तक के कारोबर में 479.95 रुपये के उच्च स्तर और 473.00 रुपये के निचला स्तर को छुआ है। करीब 11.15 बजे यह 1.95 रुपये या 0.41% की कमजोरी के साथ 477.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 अक्तूबर 2016)
Add comment