वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) को 1,122.75 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बजाज ऑटो को 1,052.37 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस तरह बैंक के मुनाफे में 6.68% की बढ़त आयी है। इस बीच कंपनी की कुल तिमाही आमदनी भी 6,407.54 करोड़ रुपये से 0.38% की मामूली बढ़त के साथ 6,432.32 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर गुरुवार के 2,764.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 2,788.00 रुपये पर खुला है। कंपनी के शेयर ने अभी तक के कारोबर में 2,842.40 रुपये के उच्च स्तर और 2,767.50 रुपये के निचला स्तर को छुआ है। करीब 2.55 बजे यह 71.00 रुपये या 2.57% की मजबूती के साथ 2,835,35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 अक्तूबर 2016)
Add comment