सागर सीमेंट्स की रेटिंग्स में सुधार हुआ है।
कंपनी की रेटिंग्स में सुधार केयर ने किया है। केयर ने 227.55 करोड़ रुपये की दीर्घकालिक बैंक सुविधा की रेटिंग्स को केयर बीबीबी- से केयर बीबीबी और अल्पावधि बैंक सुविधाओं की रेटिंग्स को केयर ए3 से केयर ए3+ कर दिया है। बीएसई में शुक्रवार को सागर सीमेंट्स के शेयर 6.30 रुपये या 0.86% फिसल कर 728.75 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 745 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 715 रुपये तक फिसला। 14 अक्टूबर 2016 को यह शेयर 835 रुपये तक चढ़ा था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 18 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 350 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2016)
Add comment