
करुर वैश्य बैंक ने इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन के लिए रिकॉर्ड तिथि तयी की है।
कंपनी 18 नंवबर को प्रति शेयर 10 रुपये की दर से 2 रुपये मूल कीमत के 5 इक्विटी शेयरों में विभाजित करेगी। बीएसई में करुर वैश्य बैंक के शेयर शुक्रवार को 4.95 रुपये या 1.04% की मजबूती के साथ 480.25 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 481.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 473 रुपये तक फिसला। 11 जुलाई 2016 को यह शेयर 541.40 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 29 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर 393.90 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2016)
Add comment