वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में एस्ट्रा माइक्रोवेव के लाभ में 11.81% की गिरावट आयी है।
दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर में कंपनी का लाभ घट कर 15.97 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 18.11 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की कुल आय 106.22 करोड़ रुपये से 14.56% घट कर 90.75 करोड़ रुपये हो गयी है। सालाना आधार पर कंपनी का कुल खर्च भी 48.77 करोड़ रुपये से 9.84% घट कर 43.97 करोड़ रुपये हो गया है। हालाँकि कंपनी के अन्य आय बढ़ कर 1.31 करोड़ रुपये हो गयी है। रविवार को एक दीवाली के अवसर पर एक घंटे के मुहूर्त कारोबार में एस्ट्रा माइक्रोवेव के शेयर 120.55 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 116.50 रुपये तक फिसला। अंत में कंपनी का शेयर 3.55 रुपये या 3.06% की बढ़त के साथ 119.55 रुपये पर बंद हुआ। 21 मार्च 2016 को यह शेयर 101.40 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 27 नवंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 155.30 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2016)
Add comment