खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, दिलीप बिल्डकॉन, डिश टीवी और पंजाब नेशनल बैंक शामिल हैं।
आईसीआईसीआई बैंक : आईसीआईसीआई बैंक ने एमसीएलआर में 0.1% की कटौती की है।
पंजाब नेशनल बैंक : बैंक बॉन्ड जारी कर के 6,000 करोड़ रुपये जुटायेगा।
कॉर्पोरेशनन बैंक : कॉर्पोरेशनन बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया है।
एनटीपीसी : एनटीपीसी का तिमाही लाभ 17.87% की गिरावट के साथ 2,495.97 करोड़ रुपये रहा।
जेएम फाइनेंशियल : कंपनी के तिमाही मुनाफे में 18% और आमदनी में 40.7% की बढ़त हुई है।
बजाज होल्डिंग्स : बजाज होल्डिंग्स का तिमाही लाभ 22.9% की बढ़त के साथ 697.9 करोड़ रुपये रहा।
डिश टीवी : वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में डिश टीवी का लाभ 71.4% बढ़ा है।
एनबीसीसी : खबरों के अनुसार कंपनी वीएसएनएल भूमि संपत्तियों को दोबारा विकसित करेगी।
डीसीबी बैंक : बैंक ने 300 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचर जारी कर दिये हैं।
दिलीप बिल्डकॉन : दिलीप बिल्डकॉन ने कार्यशील पूँजी को 1,070 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 1,270 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दे दी है। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2016)
Add comment