बजाज ऑटो की बिक्री अक्टूबर में 1% बढ़ कर 356,168 वाहन हो गयी है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 352,822 वाहनों की बिक्री की थी। घरेलू बिक्री भी 225,177 यूनिट्स से 6% बढ़ कर 238,781 यूनिट्स हो गयी है। हालाँकि कंपनी के निर्यात में 8% की गिरावट आयी है। मोटरसाइकिल की घरेलू बिक्री 5% बढ़ कर 212,997 यूनिट्स हो गयी है। इस दौरान मोटरसाइकिल का निर्यात भी 11% घट कर 307,892 यूनिट्स हो गयी है। वहीं अगर व्यावसायिक वाहनों की बिक्री की बात करें तो व्यावसायिक वाहनों की घरेलू बिक्री 11% और निर्यात 7% बढ़ा है। बीएसई में बाजाज ऑटो के शेयर आज बुधवार को गिरावट के साथ 2,802.35 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 2,812.50 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 2,771 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्ण करीब 11.08 बजे कंपनी का शेयर 30.25 रुपये या 1.07% की कमजोरी के साथ 2,794.45 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 81738.34 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के नीचे कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2016)
Add comment