सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) ने बीएसई को एक ग्राइंडिंग इकाई का अधिग्रहण पूरा करने की जानकारी दी है।
कंपनी ने आंध्र प्रदेश के विजाग जिले में प्रति वर्ष 1,81,500 एमटी क्षमता की ग्राइंडिंग इकाई का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
सागर सीमेंट्स का शेयर बीएसई में मंगलवार को 723.95 रुपये पर बंद होकर आज हल्की बढ़त के साथ 724.30 रुपये पर खुला और 729.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 12.85 रुपये या 1.77% की गिरावट के साथ 711.10 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 835.00 रुपये और निचला स्तर 350.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2016)
Add comment