
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर, अरबिंदो फार्मा, आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग और जीई शिपिंग शामिल हैं।
आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग : कंपनी का दूसरी तिमाही घाटा 81.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 80.7 करोड़ रुपये रहा।
सोनाटा सॉफ्टवेयर : कंपनी का तिमाही लाभ 2.7% की बढ़त के साथ 37.8 करोड़ रुपये रहा।
प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स : प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स का तिमाही लाभ 26.3% की बढ़त के साथ 2.4 करोड़ रुपये रहा।
हीरो मोटोकॉर्प : कंपनी ने अक्तूबर में दोपहिया वाहनों की 6.63 लाख इकाइयाँ बेचीं।
जीई शिपिंग : कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 7 नवंबर को होगी जिसमें 400 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा।
टीवीएस मोटर : कंपनी की कुल अक्तूबर बिक्री में 12.4% और दोपहिया वाहनों की बिक्री में 15.1% की बढ़त हुई है।
केआईसी मेटालिक्स : कंपनी ने मरम्मत के चलते अपने दुर्गापुर स्थित संयंत्र को बंद कर दिया है।
श्री पुष्कर केमिकल्स : श्री पुष्कर केमिकल्स ने पोटाश संयंत्र के सल्फेट का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है।
गुलशन पोलिऑल्स : शेयर विभाजन पर विचार करने के गुलशन पोलिऑल्स के बोर्ड की बैठक 5 नवंबर को होगी।
अरबिंदो फार्मा : कंपनी एक पुर्तगाली दवा कंपनी को 20 करोड़ डॉलर में खरीदने की योजना बना रही है। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2016)
Add comment