कॉक्स ऐंड किंग्स (Cox & Kings) ने भारत में मनी ट्रांसफर (धन हस्तांतरण) व्यापार में अपनी शुरुआत की है।
नये व्यापार में कदम रखने और भारत में मनी ट्रांसफर सेवा देने के लिए प्रमुख हॉलिडे और शिक्षा यात्रा समूह ने यूएई एक्सचेंज इंडिया के साथ समझौता किया है। इस वेंचर से विदेशों में रह रहे भारतीय भारत में रह रहे अपने परिवारों को आसानी से धन प्रेषण कर सकेंगे।
बीएसई में कॉक्स ऐंड किंग्स का शेयर बुधवार के 221.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 222.60 रुपये पर खुला है। मजबूत शुरुआत के बाद हरे निशान पर कारोबार करते हुए करीब 1.15 बजे कंपनी का शेयर 1.30 रुपये या 0.59% की बढ़त के साथ 223.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2016)
Add comment