वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स (Tube Investments) के मुनाफे में 113.3% की बढ़त हुई है।
कंपनी का मुनाफा 25 करोड़ रुपये से बढ़ कर 54 करोड़ रुपये हो गया। साथ ही इस अवधि में कंपनी की कुल आमदनी भी 1,046.64 करोड़ रुपये से 3.18% बढ़ कर 1,079.94 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स का शेयर गुरुवार के 652.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 667.00 रुपये पर खुला है। मगर आज मजबूत शुरुआत के बावजूद इसमें लगातार गिरावट जारी रही है। करीब 11.40 बजे यह 27.80 रुपये या 4.26% की कमजोरी के साथ 624.70 रुपये पर चल रहा है। (04 नवंबर 2016)
Add comment