यूनाइटेड ब्रेवरीज के शुद्ध लाभ में गिरावट आयी है।
कंपनी को वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में 27.05 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 52.11 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी का लाभ 48.09% घटा है। इस दौरान कंपनी की कुल आय 2157.90 करोड़ रुपये के मुकाबले 2.04% बढ़ कर 2202.03 करोड़ रुपये हो गयी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़ कर 2150.29 करोड़ रुपये हो गया है। शुक्रवार को बीएसई में यूनाइटेड ब्रेवरीज के शेयर 3.40 रुपये या 0.39% की बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 899.50 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 859.40 रुपये तक फिसला। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 23,169.37 करोड़ रुपये है। यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2016)
Add comment