खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अमारा राजा, आईसीआईसीआई बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, देना बैंक और आदित्य बिड़ला फैशन शामिल हैं।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज : कंपनी आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा करेगी।
अमारा राजा : कंपनी का तिमाही लाभ 10.44% की बढ़त के साथ 136.32 करोड़ रुपये रहा।
मंगलम सीमेंट : कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हुए 17.01 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 4.72 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
श्री सीमेंट्स : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
बॉम्बे बर्मा : कंपनी ने शुक्रवार को 50 करोड़ रुपये मुल्य के वाणिज्यिक पत्र जारी किये हैं।
देना बैंक : बैंक को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 44.32 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
मनप्पुरम फाइनेंस : 10 नवंबर को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में वित्त वर्ष 2016-17 के लिए अंतरिम लाभांश की घोषणा पर विचार किया जायेगा।
स्पाइस मोबिलिटी : स्पाइस मोबिलिटी की सहायक कंपनी स्पाइस वीएएस अफ्रीका ने एक नयी कंपनी की 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।
आईसीआईसीआई बैंक : बैंक आज अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेगा।
आदित्य बिड़ला फैशन : कंपनी ने वैश्विक लक्जरी ब्रांड टेड बेकर के साथ करार किया है। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2016)
Add comment