डालमिया भारत को निदेशक मंडल से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को निदेशक मंडल से ओडिशा सीमेंट, डालिमिया भारत और डालमिया सीमेंट के विलय की मंजूरी मिल गयी है। बीएसई में डालमिया भारत के शेयर आज बढ़त के साथ 2,011 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 2,043 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 2,011 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्ण करीब 10.52 बजे कंपनी का शेयर 42.10 रुपये या 2.11% की मजबूती के साथ 2,033.90 रुपये पर चल रहा है। 1 नवंबर 2016 को यह शेयर 2,090 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर हैय़ 29 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 605 रुपये रहा था। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 17,687.05 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2016)
Add comment