वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में इंटरग्लोब एविएशन को 139.84 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 113.13 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी के लाभ में 23.61% की वृद्धि हुयी है। इस दौरान कंपनी की कुल आय भी पिछले साल के 3,539.92 करोड़ रुपये से 22.61% बढ़ कर 4166.93 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च भी 3,398.44 करो़ड़ रुपये के मुकाबले 20.35% बढ़ कर 4090.18 करोड़ रुपये हो गया है। आज बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई में कंपनी के शेयर की कमजोर शुरुआत हुई। आज यह शेयर गिर कर 870 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 894.40 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 806.50 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्ण करीब 11.10 बजे कंपनी का शेयर 44.05 रुपये या 4.76% की कमजोरी के साथ 883 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2016)
Add comment