बाजार में कमजोरी के बीच बेहतर तिमाही नतीजों से इंडियन बैंक (Indian Bank) के शेयर में तेजी आयी है।
इंडियन बैंक ने 30 सितंबर 2016 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं, जिनके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 405.13 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक को 341.92 करोड़ रुपये का मुनाफा था। इस अवधि में बैंक की कुल आय 4579.01 करोड़ रुपये रही, जो गत वर्ष की समान अवधि में 4551.26 करोड़ रुपये रही थी। सालाना आधार पर इंडियन बैंक के मुनाफे में 18.48% और आमदनी में 0.60% की मामूली बढ़त हुई है।
बीएसई में इंडियन बैंक का शेयर मंगलवार के 215.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 195.95 रुपये पर खुला और 190.30 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 2.40 बजे बैंक के शेयर में 10.00 रुपये या 4.64% की मजबूती के साथ 225.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2016)
Add comment