वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कॉर्पोरेशन (आरईसी) का लाभ बढ़ा है।
कंपनी ने तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर में 1751.27 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। जो पिछले कारोबारी साल के 1619.19 करोड़ रुपये के मुकाबले 8.15% ज्यादा है। सालाना आधार पर कंपनी की कुल आय 5,893.37 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.07% बढ़ कर 5956.82 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च 3655.94 करोड़ रुपये से 0.16% बढ़ कर 3,661.88 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में रुरल इलेक्ट्रीफिकेशन के शेयर आज गिरावट के साथ 117.95 रुपये पर खुला। तिमाही नतीजों के एलान के बाद कंपनी के शेयर में बढ़त दिखी। कारोबार के दौरान यह शेयर 130.90 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 113.10 रुपये तक फिसला। अंत में 3.15 रुपये या 2.51% की मजबूती के साथ 128.80 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2016)
Add comment