खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा ग्लोबल, पीएनबी हाउसिंग, एलटी फूड्स, एबीबी इंडिया और अतुल ऑटो शामिल हैं।
टाटा ग्लोबल : कंपनी का तिमाही लाभ 48.01% की बढ़क के साथ 108.1 करोड़ रुपये रहा।
पीएनबी हाउसिंग : कंपनी का तिमाही लाभ सालाना आधार पर 78.3% की बढ़त के साथ 137.6 करोड़ रुपये रहा।
जेएम फाइनेंशियल : कंपनी ने इंडिया होम लोन में 17.53% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।
व्हील्स इंडिया : कंपनी ने फ्लूटस्निक के साथ एक नया समझौता किया है।
स्मार्टलिंक नेटवर्क : स्मार्टलिंक नेटवर्क ने अपनी 2 सहायक कंपनियों में 38.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
एलटी फूड्स : एलटी फूड्स ने 10 रुपये प्रति वाले शेयरों को 1 रुपये प्रति वाले शेयरों में विभाजित कर दिया है।
एबीबी इंडिया : एबीबी इंडिया को भारत में रेलवे विस्तार का समर्थन करने के लिए 1600 ट्रांसफार्मरों की आपूर्ति करने का ठेका मिला है।
वीए टेक : वीए टेक की सहयोगी कंपनी 90 लाख डॉलर का अंतिम पंचाट मिला है।
बलरामपुर चीनी : कल बलरामपुर चीनी के निदेशक मंडल की बैठक हुई, जिसमें इक्विटी शेयरों की वापस खरीद का निर्णय लिया गया।
अतुल ऑटो : अतुल ऑटो ने एक नया तिपहिया वाहन बाजार में उतारा है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2016)
Add comment