एबीबी इंडिया (ABB India) को भारत में रेलवे विस्तार को सहारा देने के लिए 1600 संकर्षण ट्रांसफार्मरों की आपूर्ति का ठेका मिला है।
एबीबी को यह ठेका एलस्टम से मिला है, जिसके तहत इन ट्रांसफार्मरों की आपूर्ति भारत में 800 नए बिजली भाड़ा इंजनों को की जायेगी। ट्रांसफार्मरों का निर्माण भारत में उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किये गये 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के तहत कंपनी के वडोदरा स्थित संयंत्र में किया जायेगा।
बीएसई में एबीबी इंडिया का शेयर मंगलवार के 1,071.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,088.15 रुपये पर खुला है। मजबूत शुरुआत के बाद 1,093 रुपये तक ऊपर गया, मगर फिर इसमें भारी गिरावट आयी और यह लाल निशान पर भी पहुँचा। फिलहाल करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 0.55 रुपये या 0.05% की मामूली बढ़त के साथ 1,072.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2016)
Add comment