यूफ्लेक्स (Uflex) के निदेशक मंडल की बैठक 25 नवंबर को होगी।
कंपनी के निदेशक मंडल की उस बैठक में 650 करोड़ रुपये मूल्य के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों/बॉन्डों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करने पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में यूफ्लेक्स का शेयर बुधवार के 265.15 रुपये के स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 267.00 रुपये पर खुला और 270.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी आज यूफ्लेक्स के शेयर का निचला स्तर 255.00 रुपये रहा है। कारोबार के अंत में कंपनी के शेयर में 8.15 रुपये या 3.07% की कमजोरी के साथ 257.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं । (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2016)
Add comment