गुरुवार को आईआईएफएल होल्डिंग्स (IIFL Holdings) के निदेशक मंडल की नामांकन और पारिश्रमिक समिति की बैठक हुई।
उस बैठक में समिति ने सर्क्युलर प्रस्ताव द्वारा कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 3,55,000 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। इसके साथ ही कंपनी द्वारा आवंटित किये गये 2 रुपये प्रति वाले इक्विटी शेयरों की संख्या से 31,70,95,854 बढ़ कर 31,74,50,854 हो गयी है।
बीएसई में आईआईएफएल होल्डिंग्स का शेयर गुरुवार के 251.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 251.00 रुपये पर खुला और 256.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.20 बजे आईआईएफएल होल्डिंग्स के शेयर में 4.00 रुपये या 1.59% की उछाल के साथ 255.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2016)
Add comment