खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टोरेंट फार्मा, मुथूट कैपिटल, ऐक्सिस बैंक, आईडीबीआई बैंक और ब्रिगेड इंटरप्राइजेज शामिल हैं।
खेतान इलेक्ट्रिकल्स : कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की दूसरी में हुए 13.73 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले इस बार 72.85 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
शोभा : कंपनी का तिमाही लाभ 1% की मामूली गिरावट के साथ 38.4 करोड़ रुपये रहा।
फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज : कंपनी का तिमाही लाभ 1.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 28.4 करोड़ रुपये रहा।
टोरेंट फार्मा : कंपनी को डैरिफिनेसिन हाइड्रोब्रोमाइड गोलियों के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली है।
मुथूट कैपिटल : क्रिसिल ने कंपनी की लंबी अवधइ की रेटिंग क्रिसिल ए से घटा कर क्रिसिल ए- कर दी है।
सुंदरम मल्टी : क्यूआईपी का निर्गम मूल्य निर्धारित करने के लिए सुंदरम मल्टी के निदेशक मंडल की बैठक 24 नवंबर को होगी।
ऐक्सिस बैंक : बैंक डिबेंचर जारी कर के 1800 करोड़ रुपये जुटायेगा।
ब्रिगेड इंटरप्राइजेज : ब्रिगेड इंटरप्राइजेज स्टार्ट-अप का लाभ उठाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल के साथ साझेदारी करेगी।
आईडीबीआई बैंक : आईडीबीआई बैंक ने जमा दर में कटौती की है।
टांटिया कंस्ट्रक्शन : टांटिया कंस्ट्रक्शन ने 99.19 लाख शेयर आवंटित कर दिये हैं। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2016)
Add comment