शुक्रवार के कारोबार में खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अदाणी पावर, अल्ट्राटेक सीमेंट और सुवेन लाइफ शामिल हैं।
सुवेन लाइफ : कंपनी का तिमाही लाभ 5.2% की बढ़त के साथ 26.5 करोड़ रुपये रहा।
अदाणी पावर : कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया में 1,500 मेगावाट की सौर योजना स्थापित करने का लक्ष्य तैयार किया है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया : बैंक भारत सरकार को 21 करोड़ शेयर 269.59 रुपये प्रति के भाव पर जारी करेगा।
यूनियन बैंक : बैंक ने 750 करोड़ रुपये मूल्य के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये हैं।
अल्ट्राटेक सीमेंट : कंपनी ने 350 करोड़ रुपये मूल्य के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने का प्रस्ताव रखा है।
प्रिज्म सीमेंट : गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 30 नवंबर को होगी।
पेन्नार इंडस्ट्रीज : पेन्नार इंडस्ट्रीज ने पेन्नार रीन्यूएबल्स में और 49.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
वर्धमान टेक्सटाइल्स : वर्धमान टेक्सटाइल्स 720 करोड़ रुपये के शेयरों को प्रति शेयर अधिक्तम 1175 रुपये के भाव पर खरीदेगी।
जीएमआर : कंपनी आईजीआई मॉल की नीलामी की योजना को रद्द कर सकती है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज : कंपनी ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2016)
Add comment