नैटको फार्मा (Natco Pharma) को अमेरिकी बाजार में एक नयी दवा के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी बुडेसोनाइड कैप्सूल (3 एमजी) के जेनेरिक संस्करण के लिए मिली है। इन कैप्सूलों का इस्तेमाल क्रोहन के सक्रिय रोग के इस्तेमा के लिए किया जाता है।
बीएसई में नैटको फार्मा का शेयर गुरुवार के 590.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 599.95 रुपये पर खुला और 602.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12 बजे नैटको फार्मा का शेयर 7.95 रुपये या 1.35% की बढ़त के साथ 598.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का उच्च स्तर 703.95 रुपये और निचला स्तर 390.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2016)
Add comment