
भारत की प्रमुख यात्री वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक नयी कार बाजार में उतारी है।
कंपनी ने 'वेगन आर फेलिसिटी' नाम की नयी कार की शुरआत की है। वेगन आर फेलिसिटी एडिशन एलएक्सआई और वीएक्सआई ऐसे दो प्रकार तथा एएमटी विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर्स सहित डिस्प्ले तथा वोइस मार्गदर्शन, स्पीकर के साथ डबल-डीन ब्ल्यूटूथ म्यूजिक सिस्टम सुविधायें उपलब्ध हैं। वेगन आर फेलिसिटी एडिशन पेट्रोल और सीएनजी दोनों मोड में मिलेगी। इसकी एलएक्सआई की कीमत 4.40 लाख रुपये और वीएक्सआई मॉडल की कीमत 5.37 लाख रुपये रखी गयी है।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर गुरुवार के 4,838.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 4849.95 रुपये पर खुला और 4,904.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 3.20 बजे मारुति सुजुकी के शेयर में 33.45 रुपये या 0.69% की बढ़त के साथ 4,872.00 रुपये पर कारोबार हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2016)
Add comment