
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर मेँ रहेंगे उनमें भारती एयरटेल, इंडियाबुल्स रियल, जुबिलेंट लाइफ, वेदांत और दिलीप बिल्डकॉन शामिल हैं।
हैथवे केबल : कंपनी का तिमाही घाटा 32 करोड़ रुपये से बढ़ कर 40.4 करोड़ रुपये रहा।
यूफ्लेक्स : कंपनी का तिमाही लाभ 16.8% की बढ़त के साथ 90.4 करोड़ रुपये रहा।
भारती एयरटेल : सहायक कंपनी ने इकोनेट वायरलेस में 4.2% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी।
दिलीप बिल्डकॉन : कंपनी को आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार से 2 ठेके मिले हैं।
एआरएसएस इन्फ्रा : एआरएसएस इन्फ्रा को उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी से 51.44 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
सृष्टि इन्फ्रा : गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 30 नवंबर को होगी।
वेदांत : वेदांत के निदेशक मंडल की बैठक 30 नवंबर को होगी, जिसमें गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा।
जीपीटी इन्फ्रा : कंपनी को रेल विकास निगम से 73 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
इंडियाबुल्स रियल : कंपनी 90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कुल 540 करोड़ रुपये के शेयर खरीदेगी।
जुबिलेंट लाइफ : कंपनी ने 50 करोड़ रुपये मूल्य के कमर्शियल पेपर जारी किये हैं। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2016)
Add comment