
इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) स्टॉक ऑप्शन मान्य किये हैं।
बैंक ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2007 के तहत 33,500 स्टॉक ऑप्शन मान्य किये हैं, जो 10 रुपये प्रति भाव के इतने ही शेयरों के बराबर हैं।
बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर सोमवार के 1,049.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 1,048.00 रुपये पर खुला और 1,066.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है। करीब 11.35 बजे बैंक का शेयर 15.50 रुपये या 1.48% की मजबूती के साथ 1,065.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2016)
Add comment