नैटको फार्मा (Natco Pharma) को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को 50 एमजी, 150 एमजी तथा 250 एमजी मात्रा की आर्मोडाफिनिल गोलियों के जेनेरिक संस्करण के लिए अंतिम मंजूरी प्राप्त हुई है। नैटको और उसकी मार्केटिंग सहयोगी ब्रेकेनरिज फार्मास्युटिकल की योजना इस उत्पाद को अमेरिकी बाजार में जल्द ही उतारने की है।
बीएसई में नैटको फार्मा का शेयर सोमवार के 612.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 625.00 रुपये पर खुला और 626.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है। करीब 1.15 बजे कंपनी के शेयर में 0.15 रुपये या 0.02% की मामूली गिरावट के साथ 611.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2016)
Add comment