खबरों के कारण जो शेयर बुधवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें टाटा पावर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टोरेंट फार्मा, ल्युपिन और एचसीसी शामिल हैं।
टाटा पावर : कंपनी का तिमाही लाभ 336.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में इसे 95.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
नेशनल फर्टिलाइजर्स : नेशनल फर्टिलाइजर्स का तिमाही लाभ 10.7% घट कर 46.5 करोड़ रुपये रह गया।
टोरेंट फार्मा : कंपनी को एम्लोडिपाइन और ऑल्मेसर्टन मेडोक्सोमिल गोलियों के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिल गयी है।
ल्युपिन : ल्युपिन को जेनेरिक न्युविजिल गोलियों के लिए एफडीए की मंजूरी मिली है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया : बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया है।
एरोज इंटरनेशनल : कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 2 दिसंबर को होगी जिसमें एनसीडी जारी करने पर विचार किया जायेगा।
शारदा एनर्जी : शारदा एनर्जी ने लौह अयस्क खदान में संचालन बहाल कर दिया है।
स्टेट बैंक ऑफ बिकानेर ऐंड जयपुर : बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया है।
यूको बैंक : बैंक ने 7.17 करोड़ शेयर आवंटित किये हैं।
एचसीसी : 2 दिसंबर को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होगी जिसमें उधारदाताओं को तरजीही आधार पर इक्विटी और ओसीडी जारी करने विचार किया जायेगा। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2016)
Add comment