नवंबर 2015 के मुकाबले नवंबर 2016 में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की बिक्री में 13% की गिरावट आयी है।
कंपनी ने नवंबर 2015 में कुल 3,09,673 इकाई वाहनों की बिक्री की थी, जो नवंबर 2016 में घट कर 2,69,948 इकाई रह गयी। कंपनी की मोटरसाइकिल की घरेलू बिक्री में 8%, निर्यात में 13% और घरेलू बाजार में ही कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 25% की कमी आयी है।
बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर गुरुवार के 2,685.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 2,666.70 रुपये पर खुला है। करीब 10.10 बजे कंपनी का शेयर 2.95 रुपये या 0.11% की मामूली कमजोरी के साथ 2,682.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2016)
Add comment