वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) के मुनाफे में 82.69% की गिरावट आयी है।
कंपनी का तिमाही शुद्ध मुनाफा 40.22 करोड़ रुपये से घट कर 6.96 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि इस अवधि में कंपनी की आमदनी 885.63 करोड़ रुपये से 3.46% बढ़ कर 916.32 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर गुरुवार के 253.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 239.90 रुपये पर खुला है। करीब 10.35 बजे कंपनी का शेयर 27.50 रुपये या 10.85% की कमजोरी के साथ 226.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2016)
Add comment