
मंगलवार को कैपिटल फर्स्ट (Capital First) की नामांकन तथा पारिश्रमिक समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में समिति ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2016 के तहत 30,000 स्टॉक ऑप्शन मान्य किये।
बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर मंगलवार के 539.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 543.00 रुपये पर खुला है। बढ़त के साथ कारोबार करते हुए करीब 12.15 बजे कंपनी का शेयर 13.55 रुपये या 2.51% की मजबूती के साथ 552.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2016)
Add comment