खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें क्रॉम्पटन ग्रीव्स, केनरा बैंक, जेट एयरवेज, इंडसइंड बैंक और पीएनसी इन्फ्रा शामिल हैं।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स : कंपनी का तिमाही लाभ 10.7 करोड़ रुपये के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 10.4 करोड़ रुपये रहा।
प्रेस्टीज एस्टेट्स : कंपनी के तिमाही लाभ में 58.3% और आमदनी में 29.3% की गिरावट आयी है।
पीएनसी इन्फ्रा : पीएनसी इन्फ्रा के तिमाही लाभ में 18.8% की बढ़त और आमदनी में 24.6% की गिरावट आयी है।
सत्कार फिनलीज : कंपनी शेयरों को 1:10 के अनुपात में विभाजित करेगी।
इंडसइंड बैंक : बैंक ने 1,500 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दी है।
फिनिक्स मिल्स : कंपनी के2ए हॉस्पिटेलिटी की अलायंस स्पेसेज में 20.01% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
केनरा बैंक : केनरा बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया है।
गुजरात अंबुजा : कंपनी का निदेशक मंडल 13 दिसंबर को शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगा।
जेट एयरवेज : कंपनी अपने विस्तार के लिए 30 करोड़ डॉलर जुटायेगी।
जेके पेपर : कंपनी ने 74 लाख शेयर इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2016)
Add comment