
शुक्रवार के कारोबार में खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें सेल, जिंदल स्टील, एनएचपीसी, पावर ग्रिड और डीएलएफ शामिल हैं।
सेल : कंपनी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 731.58 करोड़ रुपये रहा।
जिंदल स्टील : कंपनी का दूसरी तिमाही का शुद्ध घाटा 407.19 करोड़ रुपये रहा।
टाइम टेक्नोप्लास्ट : कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 13 दिसंबर 2016 को होगी जिसमें पूँजी जुटाने पर विचार किया जायेगा।
इनफीबीम इनकॉर्पोरेशन : कंपनी ने 10 रुपये की मूल कीमत के 23,532 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
एनएलसी इंडिया : कंपनी का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 300.42 करोड़ रुपये रहा।
फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज : फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज को दूसरी तिमाही में 51.31 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।
डीएलएफ : कंपनी आज अपने तिमाही वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
एनएचपीसी : कंपनी ने आसाम पावर के साथ ऊर्जा खरीद समझौता किया है।
ज्योति लैब्स : कंपनी ने 400 करोड़ रुपये के डिबेंचरों जारी करने को मंजूरी दे दी।
पावर ग्रिड : पावर ग्रिड के निदेशक मंडल की बैठक 14 दिसंबर को होगी, जिसमें डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा। (शेयर मंथन, 09 दिसंबर 2016)
Add comment