
कैपिटल फर्स्ट (Capital First) को शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।
गुरुवार को कंपनी की असाधारण आम बैठक हुई, जिसमें केलेडियम इन्वेस्टमेंट पीटीई को वरीयता के आधार पर 712.70 रुपये प्रति शेयर की दर से 10 रुपये मूल कीमत के 47.80 लाख इक्विटी शेयर जारी करने के प्रस्ताव को पर्याप्त बहुमत से मंजूरी दी गई।
बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर गुरुवार के 557.55 रुपये पर बंद होकर आज बढ़त के साथ 562.10 रुपये पर खुला और 571.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 3.10 बजे कंपनी का शेयर 2.45 रुपये या 0.44% की मामूली बढ़त के साथ 560.00 रुपये पर चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 796.25 रुपये और निचला स्तर 348.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 दिसंबर 2016)
Add comment