
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईआरबी इन्फ्रा, एनएमडीसी, डीएलएफ, ऐक्सिस बैंक और गुजरात इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
आईआरबी इन्फ्रा : कंपनी को राष्ट्रीय राजमार्ग 79ए और 79 के 6 लेन हिस्से के लिए राजस्थान में ठेका मिला है।
गोवा कार्बन : कंपनी ने रखरखाव के कारण विल संयंत्र को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है।
एनएमडीसी : कंपनी के तिमाही लाभ में 5.6% की गिरावट और आय में 8.5% की बढ़त हुई है।
जेकुमार इन्फ्रा : कंपनी के तिमाही लाभ में 5.5% की बढ़त और आय में 6.4% की गिरावट आयी है।
मर्केटर : कंपनी को पिछले साल की दूसरी तिमाही में हुए 14.6 करोड़ रुपये के लाभ मुकाबले इस बार 27.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
डीएलएफ : कंपनी का तिमाही लाभ 206.1 करोड़ रुपये पर सपाट रहा।
डीबी रियल्टी : कंपनी को 23.7 करोड़ रुपये के मुकाबले इस बार दूसरी तिमाही में 15.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
जयप्रकाश पावर : पिछले वित्त की दूसरी तिमाही के 168.8 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले इस बार कंपनी को 161.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
गुजरात इंडस्ट्रीज : कंपनी के तिमाही लाभ 32.5% और आमदनी में 3.1% की बढ़त हुई है।
ऐक्सिस बैंक : बैंक ने आईएफसीआई से एसीआरई का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2016)
Add comment