टाटा मोटर्स (Tata Motors) की वैश्विक और संचयी थोक बिक्री में बढ़त हुई है।
नवंबर 2015 की तुलना में नवंबर 2016 में कंपनी की वैश्विक थोक बिक्री में 1% और संचयी थोक बिक्री में 8% की बढ़त हुई है, जिसमें जेगुआर लैंड रोवर शामिल है। दूसरी ओर वैश्विक स्तर पर ही वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू रेंज की बिक्री में 7% की गिरावट, जबकि संचयी वाणिज्यिक वाहनों और यात्री वाहनों की बिक्री में 5-5% की बढ़त हुई है।
बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार के 464.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 463.50 रुपये पर खुला है। करीब 11.40 बजे कंपनी का शेयर 7.85 रुपये या 1.69% की गिरावट के साथ 456.20 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 598.60 रुपये और निचला स्तर 266.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2016)
Add comment