खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें यस बैंक, ऐक्सिस बैंक, जीई शिपिंग, दिलीप बिल्डकॉन और कैपिटल फर्स्ट शामिल हैं।
सिकाल लॉजिस्टिक्स : चेन्नई और कामराजार पोर्ट पर वर्दाह चक्रवात के कारण कंपनी का संचालन बाधित हुआ।
यस बैंक : बैंक बॉन्ड के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटायेगा।
जेऐंडके बैंक : बैंक को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 602.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
अलेम्बिक फार्मा : कंपनी को इट्राकोनेजोल कैप्सूल के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली है।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन : कंपनी 140.95 करोड़ रुपये में इक्विटी निवेश का अधिग्रहण करेगी।
कैपिटल फर्स्ट : गैर परिवर्तनीय डिबेंचरों को जारी करने पर विचार करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 20 दिसंबर को होगी।
दिलीप बिल्डकॉन : कंपनी को आंध्र प्रदेश में 260 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
जागरण प्रकाशन : कंपनी ने पटियाला से अपने रेडियो स्टेशन से प्रसारण शुरू किया है।
जीई शिपिंग : कंपनी ने पुराने सुपरमैक्स ड्राई बल्क वाहक की डिलिवरी ले ली है।
ऐक्सिस बैंक : बैंक ने नोटबंदी के बीच नोटों को गलत तरीके से बदलने के मामले में अपने 24 कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2016)
Add comment