
दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) को 260 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार से आंध्र प्रदेश में मछलीपटनम से अवनिगड्डा विभाग के पुनर्वास और उन्नयन के लिए मिला है। इस परियोजना की अवधि 24 महिनों की है।
बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर गुरुवार के 223.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 231.05 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे कंपनी के शेयर में 3.25 रुपये या 1.45% की बढ़त के साथ 226.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। पिछले 52 हफ्तों में दिलीप बिल्डकॉन के शेयर का उच्च स्तर 261.90 रुपये और निचला स्तर 178.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2016)
Add comment