
कैपिटल फर्स्ट (Capital First) के निदेशक मंडल की बैठक 20 दिसंबर को होगी।
उस बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा। इन डिबेंचरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के ऋण बाजार खंड में सूचिबद्ध किया जायेगा।
बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर गुरुवार के 542.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 549.20 रुपये पर खुला है। करीब 11.40 बजे कंपनी के शेयर में 6.25 रुपये या 1.15% की बढ़त के साथ 548.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। पिछले 52 हफ्तों में कैपिटल फर्स्ट के शेयर का उच्च स्तर 796.25 रुपये और निचला स्तर 348.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2016)
Add comment