
बुधवार के कारोबार में खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सन फार्मा, गोदरेज कंज्यूमर और कैपिटल फर्स्ट शामिल हैं।
एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज : कंपनी ने एक सरकारी ठेके के लिए समझौता करार किया है।
भारती एयरटेल : भारती एयरटेल ने ऑरेस्कॉम के साथ मध्य पूर्व उत्तरी अफ्रीका पनडुब्बी केबल प्रणाली खरीदने के लिए करार किया है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया : बैंक ने सरकार को 5,681 करोड़ रुपये के शेयर जारी करने के लिए अपने शेयरधारको की मंजूरी ले ली है।
मैक्सवेल इंडस्ट्रीज : मैक्सवेल इंडस्ट्रीज ने अपना बदल कर वीआईपी क्लोथिंग कर लिया है।
ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स : कंपनी 21 दिसंबर से 3 जनवरी तक शेयरों की वापस खरीद करेगी।
कैपिटल फर्स्ट : कंपनी 100 करोड़ रुपये मूल्य के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करेगी।
सन फार्मा : कंपनी ने जियो बायोसिंटेज की 85.1% हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है।
सैटिन क्रेडिटकेयर : गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी पर विचार करने के लिए कंपीन के निदेशक मंडल की बैठक 23 दिसंबर को होगी।
गोदरेज कंज्यूमर : गोदरेज कंज्यूमर ने चार्म इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी 51% से बढ़ा कर 100% कर ली है।
शॉपर्स स्टॉप : कंपनी अपनी हिस्सेदारी बेच कर 100-150 करोड़ रुपये जुटायेगी। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2016)
Add comment