
मंगलवार को कैपिटल फर्स्ट (Capital First) के निदेशक मंडल की डिबेंचर समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में 10 करोड़ रुपये के ग्रीन शू ऑप्शन के साथ 100 करोड़ रुपये मूल्य के 8.50% कूपन दर वाले सूचिबद्ध, प्रतिदेय, गैर परिवर्तीनय डिबेंचर आवंटित करने का निर्णय लिया गया। 5 वर्ष की परिपक्वता अवधि वाले इन डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर आवंटित किया गया है।
बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर मंगलवार के 526.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 532.80 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे कंपनी का शेयर 1.80 रुपये या 0.34% की गिरावट के साथ 524.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2016)
Add comment