मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) ने 4,04,805 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
बुधवार को कंपनी की नामांकन तथा पारिश्रमिक समिति की बैठक हुई, जिसमें कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2013 के तहत इन शेयरों को 10 रुपये प्रति के भाव पर आवंटित किया गया।
बीएसई में मुथूट फाइनेंस का शेयर बुधवार के 268.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 261.05 रुपये पर खुला। गिरावट के साथ शुरुआत के बाद यह 275.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.25 बजे मुथूट फाइनेंस के शेयर में 2.35 रुपये या 0.88% की हल्की बढ़त के साथ 270.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2016)
Add comment