कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने अपनी एक नयी शाखा की शुरुआत की है।
बैंक ने यह शाखा ठाकुर्ली (पूर्व), जिला ठाणे में खोली है। इसके साथ ही बैंक की कुल शाखाओं की संख्या 738 हो गयी है।
बीएसई में कर्नाटक बैंक के शेयर में आज गिरावट का रुख रहा। बैंक का शेयर बुधवार के 112.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 112.10 रुपये पर खुला। गिरावट के साथ शुरुआत के साथ ही यह लगातार अंत तक गिरता रहा। कारोबार के अंत में कर्नाटक बैंक का शेयर 3.05 रुपये या 2.72% की कमजोरी के साथ 109.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2016)
Add comment