खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें सन फार्मा, सुजलॉन, डॉ रेड्डीज लैब, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल और जेएसडब्ल्यू एनर्जी शामिल हैं।
सन फार्मा : सन फार्मा ने एक अमेरिकी कंपनी के 1.3 करोड़ श्रृंखला बी तरजीही शेयर अधिग्रहित किये हैं।
हिंदुजा वेंचर्स : कंपनी के निदेशक मंडल ने हिंदुजा लेलैंड के 16.57 लाख शेयरों के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी।
डॉ रेड्डीज लैब : डॉ रेड्डीज लैब को गुआफेनेसिन/स्यूडोफेड्रिन दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल : कंपनी ने 5,000 करोड़ रुपये के मध्यम अवधि नोट कार्यक्रम की स्थापना की है।
सुजलॉन : कंपनी ने तेलंगाना में 15 मेगावाट की सोलर परियोजना के लिए एएमपी सोलर के साथ समझौता किया है।
जेएमबी ऑटो : वित्त जुटाने पर पुनर्विचार करने के लिए जेएमबी ऑटो के निदेशक मंडल की बैठक 29 दिसंबर को होगी।
एशियन ऑयलफिल्ड : वारंटों के आवंटन पर विचार करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 27 दिसंबर को होगी।
एजीआई इन्फ्रा : एजीआई इन्फ्रा के निदेशक मंडल की बैठक 26 दिसंबर को होगी, जिसमें ऋण सीमा बढ़ाने पर विचार किया जायेगा।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी : डिबेंचर जारी करने पर विचार करने के लिए जेएसडब्ल्यू एनर्जी के निदेशक मंडल की बैठक 27 दिसंबर को होगी।
जेके पेपर : कंपनी ओजी जेके पैकेजिंग में 20% हिस्सेदारी ओजी होल्डिंग्स को बेचेगी। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2016)
Add comment