जेके टायर (JK Tyre) के निदेशक मंडल की बैठक 28 दिसंबर 2016 को होगी।
उस बैठक में प्रतिभूतियाँ जारी करके राशि जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा। कंपनी इस प्रस्ताव पर डाक मतपत्र के जरिये शेयरधारकों की मंजूरी भी लेगी।
बीएसई में जेके टायर का शेयर गुरुवार को 110.65 के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 111.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 113.00 रुपये तक चढ़ा और 110.15 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.25 रुपये या 0.23% की मामूली बढ़त के साथ 110.90 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 161.50 रुपये और निचला स्तर 74.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2016)
Add comment