
सोमवार के कारोबार में जो शेयर खबरों के कारण नजर में रहेंगे उनमें यस बैंक, बजाज कॉर्प, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, ओएनजीसी और जिंदल स्टेनलेस शामिल हैं।
यस बैंक : बैंक ने 10 रुपये मूल कीमत के 45,550 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
बजाज कॉर्प : बजाज कॉर्प को आईसीएसआई सीएसआर एक्सीलेंस अवार्ड मिला है।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज : कंपनी ने 41,680 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
वेलस्पन इंटरप्राइजेज : कंपनी के निदेशक मंडल ने वेलस्पन एनर्जी के संपूर्ण 60,493,342 इक्विटी शेयरों में निवेश करने की मंजूरी दे दी है।
इंजीनियर्स इंडिया : कंपनी अपनी शेयर पूँजी 300 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 400 करोड़ रुपये करेगी।
जिंदल स्टेनलेस : जिंदल स्टेनलेस अपने लेनदारों को 250 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयर जारी करेगी।
ओएनजीसी : ओएनजीसी बोनस शेयरों को सूचिबद्ध करेगी।
जेके टायर : 28 दिसंबर को कोष जुटाने के विकल्पों पर विचार करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होगी।
एनएचपीसी : कंपनी ने 5 ऊर्जा खरीद समझौतों की मियाद 35 साल बढ़ा दी है।
आरसीएफ : कंपनी ने 150 करोड़ रुपये मूल्य के वाणिज्यिक पत्र एचडीएफसी बैंक को जारी किये हैं। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2016)
Add comment