श्रेई इन्फ्रा (Srei Infra) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस 500 करोड़ रुपये जुटायेगी।
कंपनी 1000 रुपये मूल कीमत के कुल 500 करोड़ रुपये के सुरक्षित, प्रतिदेय, गैर परिवर्तनीय डिबेंचरों को पब्लिक ईश्यु के जरिये जारी करेगी। वार्षिक 9.75% कुपन रेट वाले इन डिबेंचरों के लिए यह ईश्यु 3 जनवरी 2017 को खुलकर 20 जनवरी 2017 को बंद होगा।
बीएसई में श्रेई इन्फ्रा का शेयर शुक्रवार के 74.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 72.30 रुपये पर खुला और अभी तक हरे निशान पर नहीं आ सका है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर 2.10 रुपये या 2.84% की गिरावट के साथ 71.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2016)
Add comment